भविष्य के हाईवे होंगे स्मार्ट हाईवे
दुनिया की सबसे पुरानी पक्की सड़क मिस्र में 2600 ईसा पूर्व में बिछाई गई थी जबकि पत्थरों से निर्मित सड़कें तो मध्य-पूर्व के ‘उर‘ शहर में मिली हैं जिनके विषय में कहा जाता है कि उन सड़कों को 4000 ईसा पूर्व में बनाया गया था। इग्लैण्ड के दलदली क्षेत्रों में लकड़ों और रेत के संयोजन से 4000 ईसा पूर्व में बनी ‘कॉरडरॉय‘ सड़कें भी मिली हैं जिनको इग्लैण्ड के ग्लास्टोनबरी नामक शहर में खोजा गया है। स्मार्ट हाइवे कल की स्मार्ट सड़कों की एक अभिनव अवधारणा है। यह नवाचार का एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें चीजों को नवीन विचारों के साथ जोड़कर अलग तरीके से देखा जाता है और प्रस्तुत अवसरों में नई प्रौद्योगिकियों को स्मार्ट तरीके से लागू किया जाता है। सन् 1980 ई. से ही स्मार्ट हाइवे को लेकर बहुत कुछ लिखा और कहा गया परन्तु अब तक वैज्ञानिकों का फोकस स्मार्ट कार बनाने पर ही केंद्रित रहा है। हालांकि, इस अवधारणा पर हिजमेन्स और स्टूडियो रूजगार्ड ने इस मुद्दे से निपटने के लिए एक बड़े पैमाने पर सड़क की सतह के अभिनव डिजाइन प्रस्तुत
Thank you for sharing this insightful article! I found the information really useful and thought-provoking. Your writing style is engaging, and it made the topic much easier to understand. Looking forward to reading more of your posts!