यातायात नियम अपनाएं, मानव जिंदगी बचाएं

यातायात नियम अपनाएं, मानव जिंदगी बचाएं

ड्राइवरों के लिए सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों एवं विभिन्न प्रकार के मौसमों के दृष्टिगत भी अनेक तरह के दिशा-निर्देश लागू किए हैं, जिनका पालन करने से सुरक्षित यातायात संभव हो सकता है। उदाहरण के लिए, गलत साईड से वाहन को आगे निकालने, शराब पीकर वाहन चलाना, ट्रैक्टरों के पीछे कई-कई ट्रॉलियां बांधकर चलना, सामान्य क्षमता से कई गुणा ज्यादा बोझ लादकर वाहनों की ओवरलोडिंग करना आदि कई ऐसे कारण हैं जो सड़कों पर बेवजह ही अनेक दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना एक दंडनीय अपराध है। वाहन चलाते समय ड्राइवर और उसके साथ बैठे सह-यात्री को अपनी सुरक्षा के लिए सीट-बैल्ट अवश्य बांधनी चाहिए। यदि एक व्यक्ति को महज कुछ ही दूरी तक भी जाना हो तो भी उसे सीट-बैल्ट बांधनी चाहिए। किसी भी टेंकर के ड्राइवर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि द्रव्य के हिलने की वजह से अन्य भारी वाहनों की अपेक्षा टेंकर कम स्पीड होने पर भी उलट सकते हैं। यदि टेंकरों की टंकी आधी भरी हो तो उसके द्रव्य के लगातार आगे-पीछे एवं दायें-बांयें हिलते रहने से उनमें ज्यादा झटके लगते हैं, जिससे उनका संतुलन ठीक नहीं रहता है …..

Be the first to comment on "यातायात नियम अपनाएं, मानव जिंदगी बचाएं"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*