स्वास्थ्य तथा पर्यावरण में उपयोगी है शान की सवारी साईकिल की सवारी

स्वास्थ्य तथा पर्यावरण में उपयोगी है शान की सवारी साईकिल की सवारी

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए साइकिल एक अच्छा वाहन होने के साथ-साथ एक सस्ता विकल्प भी है। छोटे-छोटे घरेलू कामों को पूरा करने के लिए जब मनुष्य को थोड़ी बहुत दूर जाना हो या आस-पास ही कोई काम हो तो साइकिल का इस्तेमाल किया जाना न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर है बल्कि इससे साइकिल चलाने वाले मनुष्य की सेहत भी ठीक रहती है। साइकिल चलाने से पेट की चर्बी घटती है। हृदय की ध्वनियां और शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। उनकी दलील है कि रोजाना साइकिल चलाने वालों अथवा साइकिल चलाने का अभ्यास करने वालों के पैरों को सही आकार मिल जाता है। साइकिल चलाने से शरीर में संतुलन रखने का अभ्यास होता है और पैरों के टखनों व दूसरे जोड़ों को मजबूती मिलती है। भारत सरकार ने सरकारी स्तर पर नीदरलैंड सरकार की तरह साइकिल चलाने के लिए न तो कभी जनता से अपील की है और न ही कोई कानून पास किया है। सरकारी विभागों में तो साइकिल की लगातार उपेक्षा ही की जाती रही है। इतना ही नहीं, देश की तमाम सड़क परियोजनाओं में भी साइकिल की अनदेखी हुई है। जेट युग से हम फिर अपने मूल यातायात माध्यम पर लौट रहे हैं ……… 

Be the first to comment on "स्वास्थ्य तथा पर्यावरण में उपयोगी है शान की सवारी साईकिल की सवारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*